
नई दिल्ली: Lenovo A6 Note और K10 Note को भारत में सेल के लिए 11 सितंबर को Flipkart पर लगाया जाएगा। फोन के 4GB रैम और 64GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है। वहीं Lenovo A6 Note के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।
Lenovo K10 Note specification
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन होगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। फोन 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,050 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए लेनोवो के10 नोट के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। स्मार्टफोन को नाइट ब्लैक और स्टारडस्ट ब्लू रंग में बेचा जाएगा।
Lenovo A6 Note specification
स्मार्टफोन 6.09 इंच के एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। ये 88 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड ZUI 11 पर रन करता है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा दिया गया है। पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। सिक्योरिटी के लिए रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फेस अनलॉक सपोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट और अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।
Published on:
07 Sept 2019 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
