15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lenovo ने उतारा 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, कीमत बेहद कम

Lenovo K320t नाम के इस स्मार्टफोन में रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 02, 2018

Lenovo K320t

आजकल चल रहे फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स के ट्रेंड देखते हुए चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lenovo ने अपना पहला फुल स्क्रीन स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को Lenovo K320t नाम से लॉन्च किया गया है। इस फोन को हाल ही में TENAA पर भी देखा गया था। कंपनी ने इसको फिलहाल चीन में उतारा है जहां इसकी कीमत ¥999 (लगभग 9,774 रुपए) रखी गई है। चीन में इस स्मार्टफोन को 4 जनवरी से बिक्री के लिए उतारा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बजट स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी उतारा जाएगा।

Lenovo K320t सफेशिफिकेशंस
Lenovo K320t में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.7-इंच (1440 × 720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर, LED फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा है। इस लेनोवो स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर दिया गया है। इसमें इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसको मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ड्यूल कैमरा सेटअप
लेनोवो के320टी के कैमरे के सेक्शन की बात की जाए तो इसमें पीछे की तरफ दिए गए ड्यूल कैमरा सेटअप में 8MP +2MP के दो कैमरे दिए गए हैं। जबकि इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के हिसाब से इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 2G/3G/4G, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, माइक्रो USB और GPS दिया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन 153.8 g है। इसको ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

बीएसएनएल ने उतारा 346 रुपए का फोन! साथ में 1 साल के लिए वॉयस कॉल ऑफर भी
BSNL ने भारतीय ग्राहकों को साल 2018 की शुरूआत से पहले ही जबरदस्त सौगात दी है। इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी Detel के साथ मिलकर अपना नया मोबाइल फोन Detel D1 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 346 रुपए रखी है। इसके लिए BSNL ने 153 रुपए का टैरिफ बंडल ऑफर भी जारी किया है। डिटेल डी1 किफायती फीचर फोन की इस बंडल टैरिफ प्लान के साथ मिलकर कुल कीमत 499 रुपए है।