13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेनोवो ने लॉन्च किया सस्ता 4जी स्मार्टफोन ए7000 टर्बो

इस फोन में दोनों तरफ कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ दिए गए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 12, 2016

Lenovo A7000 Tubro

Lenovo A7000 Tubro

नई दिल्ली। चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में नया स्मार्टफोन लेनोवो ए7000 टर्बो उतारा है। यह फोन भी कंपनी के हाल ही में लॉन्च हुए के3 नोट तथा के4 नोट जैसा ही है। कम बजट में शानदार फीचर्स वाला हैंडसेट लेने वालों के लिए यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

डिस्प्ले और प्रोसेसर
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्पले है, जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401पीपीआई है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 64 बिट का 1.7 गीगाहर्त्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी 6752 प्रोसेसर लगा है। इसमे 2 जीबी रैम यूज की गई है।

कैमरा और मेमोरी
लेनोवो ए7000 टर्बो में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जिसके साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश दी गई है। इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
इस फोन के स्पेसिफिकेशंस कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन लेनोवो के3 नोट जैसे ही हैं। लेनोवो ए7000 टर्बो, के3 नोट की ही तरह 4जी सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर रन करता है, जिसके ऊपर कंपनी ने वाइब यूआई 2.0 दिया है।

कनेक्टिविटी और बैटरी
4जी एलटीई के अलावा इसमें वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रोयूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। बड़ी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन की बैटरी 2900 एमएएच की है, जो के3 नोट के बराबर है। कंपनी का दावा है कि यह 2जी पर 39 घंटों का टॉकटाइम और 3जी पर 16 घंटों का टॉकटॉइम दे सकती है। इसके अलावा 11 दिन का स्टैंडबाई टाइम बताया गया है।

कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रूपए रखी है। यह मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसे अपने ऑनलाइन स्टोर दीडॉटस्टोर पर लिस्ट किया है।

ये भी पढ़ें

image