4जी एलटीई के अलावा इसमें वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रोयूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। बड़ी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन की बैटरी 2900 एमएएच की है, जो के3 नोट के बराबर है। कंपनी का दावा है कि यह 2जी पर 39 घंटों का टॉकटाइम और 3जी पर 16 घंटों का टॉकटॉइम दे सकती है। इसके अलावा 11 दिन का स्टैंडबाई टाइम बताया गया है।