लेनोवो के इस अनोखे हैंडसेट में 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ दी गई है। इसमें 1.7 गीगाहर्त्ज का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा, मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर इसमें 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि दिए गए हैं। यह हैंडसेट 2500 एमएएच की बैटरी से लैस है।