
Lenovo Z6 Pro 5G
नई दिल्ली: लेनोवो ने अपने स्मार्टफोन Lenovo Z6 Pro को अब 5G वेरिएंट में लॉन्च किया है। दुनिया का सबसे सस्ता lenovo z6 pro 5g स्मार्टफोन है, जिसकी चीन में कीमत RMB 3,299 ( 33,700 रुपये ) रखी गयी है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को सिर्फ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इसमें 4 कैमरे रियर में दिए गए हैं और इसमें 5G व 4G दोनों सिम एक साथ लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Lenovo Z6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और वाटर ड्रॉप नॉच के साथ है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में AI पावर्ड 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और बैक में पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इन कैमरों को ड्यूल-टोन LED फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस के साथ उतारा गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्मार्टफोन 1.6GB की फाइल को 6 सेकंड में डाउनलोड करने की क्षमता रखता है।
बता दें कि कंपनी ने Lenovo Z6 Pro के साथ Lenovo K10 Note को भी लॉन्च किया था। इसमें 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन होगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,050 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Lenovo A6 Note स्मार्टफोन में 6.09 इंच के एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। ये 88 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड ZUI 11 पर रन करता है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा दिया गया है। पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। सिक्योरिटी के लिए रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फेस अनलॉक सपोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट और अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।
Published on:
21 Nov 2019 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
