
100MP कैमरे के साथ Lenovo Z6 Pro इस महीने होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो अपने नए हैंडसेटLenovo Z6 Pro को इस महीने लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोम में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नहीं ये दुनिया का पहला 100 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन हो सकता है। रिपोर्ट की माने तो ये स्मार्टफोन 5G मॉडम और UD फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है। ये फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Lenovo Z5 Pro का अपग्रेड वर्जन है।
Lenovo Z6 Pro के ज्यादा फीचर्स की जानकारी नहीं मिल पायी है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है और 12GB रैम व 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। बता दें कि इससे पहले इस फोन को मार्च में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन किसी वजह से इसकी लॉन्चिंग को अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की बिक्री जून मे शुरू होगी।
Lenovo Z5 Pro में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास पैनल दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में एलईडी फ्लैश और एफ/1.8 अपर्चर के साथ डुअल कैमरा दिया है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में ब्यूटी मोड व एफ/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद हैं। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
Published on:
09 Apr 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
