
केवल 6,699 रुपये में लॉन्च हुआ LG Candy स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन LG Candy को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के खासियत की बात करें तो इसका इंटरचेंजेबल बैक कवर हैं। स्मार्टफोन ब्लू, सिलवर और गोल्ड कलर अॉप्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के साथ तीन एक्सट्रा कवर भी आते हैं। भारत में कंपनी ने इसे 6,999 रुपये में पेश किया है। इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए 1 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।
LG Candy स्पेसिफिकेशंस
एलजी के इस स्मार्टफोन में 5.0 इंच का एचडी ऑन-सेल टच डिस्प्ले है जो (1280 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है।
LG Candy कैमरा
कैमरे सेक्शन की बात करें तो एलजी के इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा फ्लैश जंप शॉट के साथ आता है जिसकी मदद से हर तीन सेकेंड में 20 फोटो क्लिक किया जा सकता है। पावर देने के लिए इस स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 और यूएसबी 2.0 टाइप सी पोर्ट दिया गया है। एलजी कैंडी की लंबाई-चौड़ाई 146.3 x 73.2 x 8.2 मिलीमीटर और इसका वजन 152 ग्राम है। यह हैंडसेट एलटीई, 3 जी और 2 जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
Published on:
30 Aug 2018 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
