
नई दिल्ली: LG ने अपने दो स्मार्टफोन LG G7 Thinq और LG G7 Plus Thinq को लॉन्च किया हैं। LG G7 Thinq को सबसे पहले दक्षिण कोरिया में बेचा जाएगा। इसके बाद अमेरिका, यूरोप और लैटिन अमेरिका में इसकी बिक्री की जाएगी। इस फोन को न्यू प्लैटिनम ग्रे, न्यू ऑरोरा ब्लैक, न्यू मोरक्कन ब्लू और रास्फबेरी रोज करल में ग्राहकों के लिए लाया जा रहा है। बता दें कि इन दोनों फोनों में स्टोरेज के अलावा कोई ज्यादा फर्क नहीं है।
LG G7 Thinq
LG G7 थिंक डुअल सिम सपोर्ट करता है और यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 6.1 इंच क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) फुलव्यू सुपर ब्राइट डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें 4 GB रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। वहीं इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/1.6 के साथ 16 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।
LG G7 Plus Thinq
LG G7 Plus थिंक भी डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। LG G7 Plus थिंक के अन्य फिचर LG G7 थिंक के जैसा ही है। इसमें भी 6.1 इंच क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) फुलव्यू सुपर ब्राइट डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
अगर कनेक्टिविटी के बात करें तो इन दोनों फोनों में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी 2.0, एनएफसी, एफएम रेडियो और जीपीएस समेत कई फीचर दिए गए हैं। जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं LG G7 थिंक का वजन 162 ग्राम है।
Published on:
03 May 2018 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
