13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन रियर कैमरे के साथ भारत में LG G8s ThinQ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

LG G8s ThinQ भारत में लॉन्च 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में किया गया पेश क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification
LG G8s ThinQ

नई दिल्ली: LG ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन LG G8s ThinQ को लॉन्च कर दिया है। एलजी जी8एस थिंक को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है और इसकी कीमत 36,990 रुपये रखी गयी है। फोन को ग्राहक मिरर ब्लैक, मिरर टील और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी सेल भारत में शुरू कर दी गयी है।

LG G8s ThinQ स्पेसिफिकेशन

एलजी जी8एस थिंक में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2248 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आज Realme XT की दूसरी सेल, 2000 रुपये का मिलेगा कैशबैक

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर के लिए फोन में जान फूंकने के लिए 3,550 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 55.3x76.6x7.99 मिलीमीटर है और वजन 181 ग्राम है। LG G8s ThinQ में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5,एनएफएसी और यूएसबी टाइप-सी दिया गया है।