
LG Q Stylus, Q Stylus+ और Q Stylus A लॉन्च, यहां जानिए फीचर व कीमत
नई दिल्ली: LG ने तीन स्मार्टफोन Q Stylus, Q Stylus+ और Q Stylus A लॉन्च किया है। इसे ग्राहक ब्लू, ब्लैक और वॉयलेट कलर में उतारा गया है। यह तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। वहीं तीनों वेरिएंट के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है, जबकि lg q stylus और Q Stylus+ में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और Q Stylus A में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
LG Q Stylus और Q Stylus A को कि 3GB रैम में पेश किया जा रहा है, जिसमें 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज। वहीं LG Q Stylus+ को 4 जीबी रैम में लाया जा रहा है, जिसमें 64 जीबी स्टोरेज है। तीनों में स्टोरेज को 2 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
इन तीनों स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं हैंडसेट का पुरा वजन 172 ग्राम है। कनेक्टिविटी के स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी दिए गए हैं।
इससे पहले LG ने V35 ThinQ और V35 plus ThinQ लॉन्च किया है। यह दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है और इन दोनों में 6 इंच का क्वाड-एचडी+ (1440x2880 पिक्सल) डिस्प्ले है,जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दिया गया है। हालांकि दोनों फोन के स्टोरेज में काफी अंतर है। LG V35 ThinQ में इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है, जबकि LG V35 plus ThinQ वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। बता दें कि दोनों ही फोन में 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
Published on:
06 Jun 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
