
नई दिल्ली: LG Q70 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। फोन की कीमत दक्षिण कोरियाई वॉन 548,900 (लगभग 32,600 रुपये) रखी गयी है। इस हैंडसेट की बिक्री 6 सितंबर से शुरू होगी। स्मार्टफोन को मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं सामने आयी है।
LG Q70 specifications
एलजी क्यू70 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2310 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ऐड्रेनो 612 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 32 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। लंबाई-चौड़ाई 162.1x76.8x8.3 मिलीमीटर और वजन 198 ग्राम है।
Published on:
30 Aug 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
