
LG V20 in India
एलजी अपने नए और हाईटेक स्मार्टफोन एलजी वी20 की बिक्री शुुरू करने जा रहा है। कई देशों की ई-कार्मस वेबसाइट्स पर इसकी सेल से पहले प्री-बुकिंग 17 अक्टूबर से होगी। इस स्मार्टफोन में गूगल का लेटेस्ट एंड्रायॅड ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया जाएगा।
ये होगा एलजी वी 20 में खास:
1. पॉवरफुल डुअल कैमरा, फ्रंट 5 मेगापिक्सल
2. बैक 16 मेगापिक्सल कैमरा
3. लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
4. 2.15 गीगाहटर्ज और 1.6 गीगाहटर्ज प्रोसेसर
5. डुअल स्क्रीन भी होगी खास
ये होगी इसकी कीमत
हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। पर माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 53000 रुपए तक होगी। दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत 804 डॉलर हो सकती है।
Published on:
30 Sept 2016 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
