script19 अप्रैल को LG V50 ThinQ 5G की बिक्री, कीमत का हुआ खुलासा | LG V50 ThinQ 5G sale on april 19 | Patrika News
मोबाइल

19 अप्रैल को LG V50 ThinQ 5G की बिक्री, कीमत का हुआ खुलासा

LG V50 ThinQ 5G की बिक्री 19 अप्रैल से होगी शुरू
73,000 रुपये हो सकती है शुरूआती कीमत
फोन में 6.2 इंच की ओलेड फुल HD+ डिस्प्ले है

Apr 02, 2019 / 03:44 pm

Pratima Tripathi

LG V50 ThinQ 5G

19 अप्रैल को LG V50 ThinQ 5G बिक्री, कीमत का हुआ खुलासा

नई दिल्ली: LG V50 ThinQ 5G की बिक्री 19 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इससे पहले दक्षिण कोरियाई मार्केट में इसकी कीमत कितनी होगी इसका खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, LG V50 ThinQ 5G की कीमत करीब 1,119,000 कोरियाई वॉन (73,000 रुपये) हो सकती है। हालांकि कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।
यह भी पढ़ें

Google ने आज से बंद की अपनी 2 सर्विसेज और 2 स्मार्टफोन की सेल

बता दें कि LG V50 ThinQ 5G मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च किया गया था। अगर फोन के स्पेसिफिक्शन की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की ओलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूश 2160 x 1080 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ बेहतर 5G कनेक्टिविटी के लिए स्नैपड्रैगन एक्स50 मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें

4 अप्रैल को Redmi Go की फ्लैश सेल, देखिए फीचर्स और डिस्काउंट ऑफर

LG V50 ThinQ 5G में फोटोग्राफी के लिए बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला f/1.5 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा f/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/1.9 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और अपर्चर f/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। जो 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन में 6 जीबी रैम दिया गया है और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

Home / Gadgets / Mobile / 19 अप्रैल को LG V50 ThinQ 5G की बिक्री, कीमत का हुआ खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो