
LG ने भारत में अपने W सीरीज के तीन स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली: साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने भारत में अपने W सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इनमें lg w10 , lg w30 और lg w30 pro स्मार्टफोन शामिल हैं। LG W10 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं W30 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन को 3 जुलाई से फ्लैश सेल के जरिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने W30 Pro की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
LG W10 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इस स्मार्टफोन में 6.19 इंच का एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर के साथ आता है और एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। इसके मौजूदा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
LG W30 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इसमें 6.26 इंच का एचडी प्लस IPS डॉट फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन भी ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें 13, 12 और2 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में भी पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
LG W30 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
हैंडसेट में 6.21 इंच का एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का एक सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
26 Jun 2019 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
