scriptये हैं 10,000 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले बेस्ट डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन्स | Patrika News
मोबाइल

ये हैं 10,000 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले बेस्ट डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन्स

4 Photos
5 years ago
1/4

नई दिल्ली: मौजूदा समय में मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लेकर बजट रेंज स्मार्टफोन तक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दे रही हैं। ऐसे में अगर आप भी डुअल रियर कैमरा वाला कोई बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10,000 तक ही है, तो कोई बात नहीं। क्योंकि आज हम आपके लिए 3 ऐसे बेस्ट डुअल रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आएं हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, कीमत और फीचर्स के बारे में।

2/4

Samsung Galaxy M10

हमारी लिस्ट का पहला स्मार्टफोन Galaxy M10 है जिसे इसी साल भारत में लॉन्च किया गया है। इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ( Amazon ) पर 7,990 रुपये है। इसके अलावा ग्राहक इस हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 6.22 का HD + Infinity V डिस्प्ले है। पावर के लिए फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

3/4

Redmi 6 Pro

इसके 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ( Amazon ) पर 9,999 रुपये है। ग्राहक इसके नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। फोन में 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसका डिस्प्ले साइज 5.84 इंच का है। फोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

 

4/4

Realme U1

इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ( Amazon ) से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही मिल रहे नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का भी फायदा उठाया जा सकता है। स्मार्टफोन के कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 13 और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.