15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 2,799 रुपये में खरीदें 13 मेगापिक्सल वाले Smartphone को, जानिए फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu के इस फोन को आप सिर्फ 2,799 रुपये में खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
smartphone

सिर्फ 2,799 रुपये में खरीदें 13 मेगापिक्सल वाले Smartphone को, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी meizu ने आज भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें Meizu C9 , Meizu M6T और Meizu M16th शामिल हैं। Meizu C9 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है, जिसे ग्राहक अमेजन इंडिया से 4,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा इसपर कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है, जिसकी बाद इस फोन को आप सिर्फ 2,799 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Xiaomi नए साल पर 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला पहला Smartphone करेगा लॉन्च

Meizu C9 पर जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही इसपर 50 जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी मिलेगा। वैसे तो यह फोन अमेजन पर 4,999 रुपये में बेचा जाएगा, लेकिन जियो के 2,200 रुपये कैशबैक के बाद इसकी कीमत सिर्फ 2,799 रुपये ही होगी।

Meizu C9 भी डुअल सिम को सपोर्ट करता है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर का यूज किया गया है। इसे 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज में उतारा गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नहीं करना पड़ेगा इंतजार, कल दुकानों पर बिकेगा Nokia 7.1, मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

फोटो के लिए इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर व एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है। यह फोन ब्लैक और गोल्ड रंग में बिकेगा।

इस फोन के साथ लॉन्च हुए Meizu M6T के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं Meizu M16th को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है। इन तीनों स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव सेल आज शाम 4 बजे से शुरू हो रही है।