नई दिल्ली। भला क्या 5 इंच डिस्पले, 2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरे से लैस स्मार्टफोन 1 रूपए में मिल सकता है, लेनिक यह सच है। अब आपको स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu का हिट स्मार्टफोन M2 महज 1 रूपए में मिल सकता है। मार्केट में इस हैंडसेट की कीमत 6999 रूपए है।
1 रूपए में ऐसे मिलेगा स्मार्टफोन
दरअसल मैजू कंपनी ने अपना #M2for1 नाम से Online Contest शुरू किया है। इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को यह शानदार स्मार्टफोन मात्र 1 रूपए की कीमत में मिलेगा।
कॉन्टेस्ट में भाग लेकर क्या करना है
हैशएम2फोर1 ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में भाग लेकर आपको मैजू लोगो के लिए एक जबह निश्चित करके बताना है कि इसें कहां पर लगाया जाना चाहिए। इसके लिए आपको लिखकर, पेंटिंग करके और यूजूअल स्थान पर लोगो का लिंक करके उसकी फोटो मैजू इंडिया के फेसबुक पेज पर चल रहे हैशएम2फोर1 पर शेयर करना है।
कब है तक है कॉन्टेस्ट
मैजू इंडिया का यह हैशएम2फोर1 ऑनलाइन कॉन्टेस्ट सोशल चैनल्स पर 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चालू है। इस अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है।