13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 रूपए में मिल रहा है 7000 रूपए का ये स्मार्टफोन, जानिए कैसे

5 इंच डिस्पले, 2 जीबी रैम, 16 जीबी मेमोरी तथा 13 एमपी कैमरे से लैस है ये हैंडसेट

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 16, 2015

meizu m2

meizu m2

नई दिल्ली। भला क्या 5 इंच डिस्पले, 2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरे से लैस स्मार्टफोन 1 रूपए में मिल सकता है, लेनिक यह सच है। अब आपको स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu का हिट स्मार्टफोन M2 महज 1 रूपए में मिल सकता है। मार्केट में इस हैंडसेट की कीमत 6999 रूपए है।

1 रूपए में ऐसे मिलेगा स्मार्टफोन
दरअसल मैजू कंपनी ने अपना #M2for1 नाम से Online Contest शुरू किया है। इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को यह शानदार स्मार्टफोन मात्र 1 रूपए की कीमत में मिलेगा।

कॉन्टेस्ट में भाग लेकर क्या करना है
हैशएम2फोर1 ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में भाग लेकर आपको मैजू लोगो के लिए एक जबह निश्चित करके बताना है कि इसें कहां पर लगाया जाना चाहिए। इसके लिए आपको लिखकर, पेंटिंग करके और यूजूअल स्थान पर लोगो का लिंक करके उसकी फोटो मैजू इंडिया के फेसबुक पेज पर चल रहे हैशएम2फोर1 पर शेयर करना है।

कब है तक है कॉन्टेस्ट
मैजू इंडिया का यह हैशएम2फोर1 ऑनलाइन कॉन्टेस्ट सोशल चैनल्स पर 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चालू है। इस अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है।


Meizu M2 स्मार्टफोन के खास फीचर्स
- 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ
- 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर
- 2जीबी रैम और मालि-टी720 जीपीयू
- एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप अॅपरेटिंग सिस्टम के साथ फ्लाईमी 4.5
- 13 मेगापिक्सल कैमरा पीछे और 5 एमपी सेल्फी कैमरा
- 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
- ड्यूल सिम, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास
- 25000 एमएएच बैटरी

ये भी पढ़ें

image