
Xiaomi Mi A2 के 6GB रैम वेरिएंट की सेल शुरू, मिल रहा 10% का डिस्काउंट
नई दिल्ली:Xiaomi Mi A2 के 6GB रैम वेरिएंट की सेल आज से शुरू हो गयी है। इसे ग्राहक अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। इस फोन में 128GB स्टोरेज मौजूद है। Mi A2 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है । कल यानी 27 अक्टूबर से ग्राहक इसे mi.com से भी खरीद सकते हैं। बता दें कि लिमिटेड पीरियड ऑफर के बाद इसकी कीमत 19,999 रुपये हो जाएगी।
ऑफर की बात करें तो Xiaomi Mi A2 के 6GB रैम वेरिएंट का भुगतान अगर ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो ग्राहकों को इसपर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इस हैंडसेट के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है।
Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गयी है और इसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 का है। फोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल दिया गया है। इस हैंडसेट में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसमें एंड्रॉयड P का अपडेट दिया जाएगा। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में डुअल कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.75 के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा f/1.75 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 3,010mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (डुअल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट नहीं करता है। बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Published on:
26 Oct 2018 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
