scriptMi दिवाली सेल: Redmi K20 और Redmi K20 Pro पर मिल रहा 3,000 रुपये का डिस्काउंट | Mi Diwali Sale Rs 3000 discount offers on Redmi K20 Redmi K20 Pro | Patrika News

Mi दिवाली सेल: Redmi K20 और Redmi K20 Pro पर मिल रहा 3,000 रुपये का डिस्काउंट

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2019 12:46:21 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Mi दिवाली सेल शुरू
19,999 रुपये में बेचा जा रहा है Redmi K20
SBI कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का मिलेगा अतिरिक्त डिस्काउंट

Redmi K20

नई दिल्ली: इन दिनों ई-कॉमर्स साइट्स Amazon, Flipkart, Mi.com समेत अन्य ऑनलाइन वेबसाइट्स पर दिवाली सेल का आयोजन किया गया है। अगर Mi सेल की बात करें तो Xiaomi India’s की साइट से Redmi K20 और Redmi K20 Pro खरीदने पर भारी डिस्काउंट ऑफर मिलेगा है। Mi सेल 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी। इसके अलावा SBI credit card से भुगतान करने पर 10 फीसदी का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा।

कीमत

Redmi K20 Pro के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 27,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं Redmi K20 को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि असल कीमत 21,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।

Redmi K20 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए तीन AI रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें

कल Nokia 6.2 पहली बार सेल के लिए Amazon पर होगा उपलब्ध, जानिए ऑफर्स

Redmi K20

इस हैंडसेट में Redmi K20 Pro जैसे ही फीचर्स है, लेकिन इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो