25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन्च से पहले ही Mi MIX 3 की फोटो हुई लीक, जानें फीचर्स और कीमत

Mi MIX 3 की इमेज चीन की सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट Weibo पर लीक हुई है, जिसमें फोन के बैक साइड को साफ देखा जा सकता है।

2 min read
Google source verification
xiaomi

लॉन्च से पहले ही Mi MIX 3 की फोटो हुई लीक, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली:Xiaomi के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi MIX 3 के लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशंस और फोटोज काफी दिनों से लीक हो रहे हैं। अब इस हैंडसेट की एक और इमेज सामने आई है। Mi MIX 3 की इमेज चीन की सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट Weibo पर लीक हुई है, जिसमें फोन के बैक साइड को साफ देखा जा सकता है। लीक हुई इमेज में स्मार्टफोन के ब्लैक और ब्लू कलर को दिखाया गया है। इसके अलावा फोन के बैक पर फिंगरफ्रिंट सेंसर भी दिखाई दे रहा है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Mi Mix 3 को 25 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को बीजिंग में पेश किया जाएगा। वहीं कंपनी ने एक हैंडबुक के जरिए यह खुलासा किया है इस स्मार्टफोन को 2019 में रेड व येलो कलर वेरिएंट में 5G सिम और 10 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा। 10 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक स्टोरेज दिया जाएगा और सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का दो कैमरा दिया जाएगा।

Mi Mix 3 संभावीत स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Mi Mix 3 में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी जा सकती है। फोटोग्राफी की बात करें तो Mi Mix 3 के बैक में डुअल कैमरा दिया जाएगा, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल व दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। Xiaomi Mi Mix 3 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 510 डॉलर (करीब 37,500 रुपये), 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 555 डॉलर (करीब 40,800 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 600 डॉलर (करीब 44,100 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 645 डॉलर (करीब 47,400 रुपये) होगी।10 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत अभी लीक नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा Diwali With Mi सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी भारी छूट