scriptस्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 5G स्मार्टफोन Mi Mix 3 लॉन्च, जानिए कीमत | Mi Mix 3 launched | Patrika News

स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 5G स्मार्टफोन Mi Mix 3 लॉन्च, जानिए कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Feb 25, 2019 11:41:24 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 (MWC 2019) से ठीक पहले शाओमी ने अपने 5G स्मार्टफोन Mi Mix 3 से पर्दा उठा दिया है।

mi mix 3

स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 5G स्मार्टफोन Mi Mix 3 लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 (MWC 2019) से ठीक पहले शाओमी ने अपने 5G स्मार्टफोन Mi Mix 3 से पर्दा उठा दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत 599 यूरो (करीब 48,300 रुपये) होगी। इस हैंडसेट की बिक्री इस साल मई से शुरू होगी। इसे ग्राहक मी स्टोर, मी डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 5000 से भी कम

Mi Mix 3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 1080×2340 पिक्सल ओलेड पैनल है। इसके अवाला फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड MIUI 10 ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
वही फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला -दूसरा कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है और फ्रंट में भी सेल्फी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 24 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है।
इसके अलाावा Mi Mix 3 में रियर में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और पावर के लिए फोन में 3850 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। ग्राहकों को यह फोन दो कलर Onyx Black और Sapphire Blue में उपलब्ध होगा।
इसके अलावा कंपनी ने इस इवेंट में Xiaomi Mi 9 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया। हालांकि फोन को चीन में पहले ही पेश किया जा चुका है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और 90.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। फोन 20 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।इसकी शुरुआती कीमत 36,200 रुपये है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो