script108MP कैमरे वाला Mi Note 10 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कीमत | Mi Note 10 Will launch in India January Specifications price | Patrika News

108MP कैमरे वाला Mi Note 10 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jan 04, 2020 03:39:32 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

जनवरी आखिरी में Mi Note 10 होगा भारत में लॉन्च
करीब 43,200 रुपये हो सकती है कीमत
ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट का इस्तेमाल

Mi Note 10 Will launch in India January Specifications price

Mi Note 10

नई दिल्ली: शाओमी ने Mi Note 10 को इस साल यानी जनवरी के आखिरी तक भारत में लॉन्च करेगा। कंपनी ने इसी फोन को चीन में पिछले साल Mi CC9 Pro के नाम से लॉन्च किया था। Mi Note 10 को ग्लोबल बाजार में 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है, जिसकी कीमत 549 यूरो (43,200 रुपये) रखी गयी है। ।

Mi Note 10 में 6.47 इंच का कर्व्ड फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं। फोन को ग्लेशियक व्हाइट, ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है।फोन में पावर के लिए 5,260mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

यह भी पढ़ें

BSNL का 96 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च, 90 दिनों की वैधता के साथ मिलेंगे ये फायदे

कैमरा

Mi Note 10 में Mi CC9 Pro जैसा ही रियर व फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर में चार कैमरा है। पहला 108 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जो 10X हाईब्रिड जूम के साथ है, तीसरा डेप्थ इफेक्ट के साथ 12 मेगापिक्सल और चौथा 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, पांचवां 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने दोनों फोन में डुअल नैनो सिम, 4जी VoLTE, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो