
Mi Republic Day Sale
नई दिल्ली: चीन की दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi ने Mi Republic Day Sale ( एमआई रिपब्लिक डे सेल ) का आयोजन किया है जो 22 जनवरी तक चलेगी। ये सेल MI.Com के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी चल रही है। इस दौरान ग्राहकों को शाओमी के स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर, नो कॉस्ट ईएमआई और एमआई प्रोटेक्ट जैसे जबरदस्त ऑफर्स और डील्स मिल रहा है। इस सेल में एमआई स्पोर्ट्स ब्लूटूथ इयरफोन सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि इसकी एमआरपी 1,799 रुपये है। साथ ही एमआई नेकबैंड ब्लूटूथ इयरफोन को 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी असल कीमत 1,999 रुपये है।
इस सेल में Redmi Note 8 Pro के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि असल कीमत 16,999 रुपये है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में 8 जीबी रैम है और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है। इसके रियर में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा ग्राहक इस सेल में Redmi Note 8 को मात्र 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की असल कीमत 12,999 रुपये है। रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi 8 को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है , जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेडमी 8 में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला Sony IMX363 सेंसर व एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Published on:
20 Jan 2020 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
