16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Micromax ने मात्र 97 रुपए के आॅफर में उतारा Bharat 1 4G फोन!

Micromax Bharat 1 के साथ 97 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और डेटा आॅफर दिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 24, 2017

Micromax Bharat 1

Micromax Bharat 1

भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी Micromax ने अपना नया फीचर फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Micromax Bharat 1 मॉडल नेम से मात्र 97 रुपए के अनलिमिटेड डेटा व अनलिमिटेड कॉल का ऑफर के साथ उतारा है। कंपनी ने इस भारत 1 मोबाइल फोन को बीएसएनएल के साथ साझेदारी में उतारा है जिस वजह से यह आॅफर दिया जा रहा है। इस फोन की कीमत 2,200 रुपए रखी गई है। अपने सेगमेंट में इस हैंडसेट की सीधी टक्कर जिओ फोन और कार्बन-एयरेटल की साझेदारी के तहत आए 1350 रुपए के स्मार्टफोन के साथ है।

22 भाषाओं का सपोर्ट
Bharat 1 एक फीचर फोन है जिसका लुक भी नॉर्मल है। लेकिन के अंदर एंट्री लेवल का क्वालकॉम प्रासेसर दिया गया है जिसकी वजह से यह फास्ट काम करता है। इसमें 4जी वीओएलटीई टेक्नोलॉजी दी गई है। माइक्रोमैक्स भारत 1 मोबाइल फोन 22 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें बैटरी 2000 एमएएच की है।


ड्यूल सिम सपोर्ट
माइक्रोमैक्स भारत 1 मेड इन इंडिया तमगे वाला फोन है जिसमें दो सिम लगती है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट पैनल पर एक वीजीए कैमरा दिया गया है। माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा है कि भारत 1 में यूजर 100 लाइव टीवी को एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही वीडियो देखने और गाने सुनने का मजा भी ले सकते हैं। इसके लिए 97 रुपए का स्पेशल रिचार्ज पैक जारी किया गया है जिसमें ये सबकुछ काम कर सकते हैं।


जिओ फोन से टक्कर
राहुल शर्मा ने कहा है कि एक-दो साल इस्तेमाल में लाने के बाद भारत 1 ग्राहकों को जिओ फोन से भी सस्ता पड़ेगा। पहले साल में ग्राहकों के लिए माइक्रोमैक्स भारत 1 को यूज करने की प्रभावी कीमत 3,364 रुपये पड़ेगी। इसकी तुलना में जिओ फोन पर यूजर्स को 3,336 रुपए देने पड़ेंगे। लेकिन यदि ग्राहक दोनों मोबाइल फोन्स को दो साल तक यूज करते हैं तो जिओ फोन की प्रभावी कीमत 5,172 रुपए होगी वहीं, माइक्रोमैक्स भारत 1 की 4,528 रुपए पड़ेगी।


पेमेंट सर्विस भी मौजूद
माइक्रोमैक्स भारत 1 फीचर फोन में भीम यूपीआई पेमेंट प्री—इंस्टॉल्ड है। इसके अलावा इसमें बीएसएनएल का एक वॉलेट एप भी है। यह फोन अपने सेगमेंट में रिलायंस जिओ और एयरटेल सस्ते स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है। रिलायंस जिओ ने 60 लाख जिओ फोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत कंपनी अब फिर से जिओ फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग जल्द ही शुरू कर सकती है।