
Micromax Canvas knight2
नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स भी अब 4G Smartphone मार्केट में कूद चुकी है। कंपनी ने अपना पहला 4जी स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स केनवस नाइट 2 नाम से उतारा है। 4जी के अलावा इस स्मार्टफोन की दूसरी सबसे खास बात इसके 13 एमपी मैन कैमरे में दिया गया सोनी का सेंसर और लॉर्गन 5पी लैंस है। इन सेंसर तहत पिक्चर बेहतरीन क्वालिटी की हो जाती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16299 रूपए रखी गई है।
यह भी देखें- फिकोम का धमाका! 10999 में उतारा 13 एमपी कैमरे वाला फोन
Micormax Canvas Knight 2 के खास फीचर्स
- 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन
- 2जी, 3जी और 4जी कनेक्टिीवटी
- 1.5 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर+1गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
- एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस
- 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
- 2 जीबी रैम
- सोनी आईएम214 सीमॉस सेंसर और लार्जन 5पी से लैस 13 एमपी मैन कैमरा
- सोनी आईएम214 सीमॉस सेंसर और लार्जन 5पी से लैस 5 एमपी फ्रंट कैमरा
- 2260 एमएएच बैटरी
Published on:
08 Jun 2015 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
