इनको छोड़ा पीछेस्लिमनेस के मामले में माइक्रोमैक्स ने इस हेंडसेट के साथ चीन और अमरीका की स्लिम स्मार्टफोन बनाने वाली कई कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।
Micromax Canvas Silver 5 की मोटाई महज 5.1 एमएम है। यह स्मार्टफोन ओप्पो आर5, जिओनी एलाइफ 5.1, विवो एक्स5 तथा एपल आईफोन 6 जैसे स्लिम स्मार्टफोन्स से भी स्लिम है।
यह भी देखें- इस सैमसंग स्मार्टफोन के फीचर्स जानकर रह जाओगे हैरान, देखें वीडियो4जी नेटवर्क पर करता है काममाइक्रोमैक्स केनवस सिल्वर 5 एक 4जी स्मार्टफोन है तथा इसमें दो सिम लगती है। कंपनी ने इसमें 4.8 इंच की एचडी अमोलेड डिस्पले स्क्रीन कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास3 लेयर के साथ दी है। बेहतर परफोर्मेश के लिए इसमें 2जीबी रैम, 64 बिट क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 410 प्रोसेर तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं।
यह भी देखें- लाजवाब है इस नए स्मार्टफोन का कैमराशानदार कैमरे और पावरफुल बैटरीएंड्रॉयड लॉलीपॉप ओएस पर काम करने वाले इस नए
माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ दिया गया है। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए इस कैमरे को सोनी आईएमएक्स219 सेंसर, ब्लू ग्लास फिल्टर तथा प्रो मोड आदि से लैस किया गया है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी है जो पूरे एक दिन तक चलती है।