24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Micromax Infinity N11 और Infinity N12 बजट स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च

कंपनी के इन दोनों डिवाइस में नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...

2 min read
Google source verification
micromax

Micromax Infinity N11 और Infinity N12 बजट स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च

नई दिल्ली: Micromax ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Infinity N11 और Infinity N12 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दोनों हैंडसेट कंपनी की नई Infinity N सीरीज का हिस्सा है। कंपनी के इन दोनों डिवाइस में नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...

Micromax Infinity N11 और Infinity N12 की कीमत

भारत में Infinity N11 की कीमत 8,999 रुपये है और Infinity N12 को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दोनों हैंडसेट को 25 दिसंबर से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। Infinity N11 को किस कलर में उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, Infinity N12 को ब्लू लगून, वेलवेट रेड और वियोला कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो इसकी खरीदारी पर रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक और 198 रुपये और 299 रुपये वाले पैक के साथ 50 जीबी का डाटा दिया जा रहा है।

Micromax Infinity N11 और Infinity N12 की स्पेसिफिकेशंस

कंपनी के दोनों ही स्मार्टफोन में 6.19 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.9:9 है। इसके अलावा दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करते हैं। माइक्रोमैक्स की माने तो अगले 45 दिनों में दोनों फोन के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट जारी कर दिया जाएगा। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है।

Micromax Infinity N11 और Infinity N12 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Infinity N11 और Infinity N12 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिएInfinity N11 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है औरInfinity N12 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Infinity N11 और Infinity N12 में क्रमश: 2 जीबी और3 जीबी का रैम दिया गया है। दोनों ही फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से दोनों ही फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है।