नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने कैनवस ब्लेज 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब एक और सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च् किया है। कंपनी ने इस फोन को माइक्रोमैक्स केनवस 4जी प्लस नाम से उतारा है। इस नए 4जी हैंडसेट को कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है।