
नई दिल्ली। आज से माइक्रोमैक्स के उस
बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं जो 3जी और 4जी
दोनों नेटवर्क पर काम करता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को "यू यूरेका" नाम से
लेकर आई है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि यह नए आए शिनोजेन ऑपरेटिंग
सिस्टम पर काम करता है जो एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट पर आधारित है। इसकी दूसरी सबसे खास
बात इसका बेहद सस्ती कीमत में आना है। कंपनी ने इसे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजोन के
तहत उपलब्ध कराया है।
4जी तकनीक के बावजूद बेहद सस्ती कीमत-
माइक्रोमैक्स
यू यूरेका मात्र 8999 रूपए की कीमत में आया बेहद सस्ता 4जी स्मार्टफोन है। इसके
अलावा यह जबरदस्त परफोर्मेश वाला है क्योंकि इसमें 1.5 गीगाहर्त्ज 64 बिट ऑक्टाकोर
एसओसी प्रोसेसर, एड्रनो 405 जीपीयू और 2जीबी रैम दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 16
जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है तथा यह 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता
है। कंपनी ने इसमें 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास3
प्रोटेक्शन के साथ दी है।
जनवरी 2015 से बिक्री शुरू
माइक्रोमैक्स यू
यूरेका बेहद सस्ती कीमत में आया एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन भी है। इसमें 13
मेगापिक्सल कैमरा सोनी के एक्समोर सेंसर और ऑटो फोकस के साथ पीछे तथा 5 मेगापिक्सल
ऑटो फोकस कैमरा आगे की तरफ दिए गए है ं। कनेक्टिविटभ् ऑप्शंस के तौर पर इसमें दो
सिम लगती है तथा 3जी और 4जी दोनों नेटवर्क पर काम करता है। इसके अलावा इसमें
ब्लूटुथ 4.0, वाय-फाय, माइक्रोयूएसबी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक आदि दिए गए हैं।
कंपनी ने इसमें 2500 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है। इस स्मार्टफोन शिपिंग जनवरी 2015
के दूसरे सप्ताह से शुरू की जा रही है।
Published on:
19 Dec 2014 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
