24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता विंडोज 10 स्मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट का सबसे सस्ता विंडोज 10 स्मार्टफोन लूमिया 550 भारत में भी लॉन्च हो गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 21, 2015

Microsoft Lumia 550

Microsoft Lumia 550

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट का सबसे सस्ता विंडोज 10 स्मार्टफोन लूमिया 550 भारत में भी लॉन्च हो गया है। बुधवार से 9,399 रूपये में इसकी बिक्री शुरू हो रही है। यह हैंडसेट यह ग्लॉसी वाइट और मैट ब्लैक वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा।

लूमिया 550 माइक्रोसॉफ्ट का सबसे सस्ता विंडोज 10 मोबाइल है। माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 ड्यूल सिम और लूमिया 950 एक्सएल ड्यूल सिम की तरह इसमें विंडोज 10 कॉन्टिनम फीचर नहीं दिया गया है। इस फीचर की मदद से स्मार्टफोन डेस्कटॉप स्टाइल इंटरफेस से जोडऩे पर कंप्यूटर की तरह काम करने लगता है।


विंडोज 10 वाला लूमिया 550 माइक्रोसॉफ्ट के नए ब्राउजर एज, न्यू आउटलुक मेल, वन ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कोर्टाना डिजिटल वॉइस असिस्टेंट और ग्लेंस स्क्रीन से लैस है। ग्लेंस स्क्रीन से यूजर मोबाइल को पूरी तरह अनलॉक किए बिना ही नोटिफिकेशंस देख सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 550 में 4.7 इंच एचडी डिस्पले स्क्रीन, 1.1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर क्वॉलकोम स्नैपड्रेगन प्रोससर, अड्रीनो 3014 जीपीयू, 1 जीबी रैम, 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है 200जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जिसमें एचडी विडियो रेकॉर्डिंग की सुविधा है। इसमें एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। रियर कैमरा में जिओ टैगिंग, टच फोकस और मैन्युअल एक्पोजऱ जैसी कई सेटिंग्स हैं। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। 4 नेटवर्क वाले लूमिया 550 में 150 एमबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड और 50 एमबीपीएस की अपलोडिंग स्पीड होने का दावा किया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी 2.0, वाई-फाई (हॉटस्पॉट के साथ), एफएम रेडियो और जीपीएस भी है। यह फोन 2100 एमएएच की बैटरी के साथ आया है।

ये भी पढ़ें

image