नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स इंडिया ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। माइक्रोमैक्स ने ये दोनों स्र्माटफोन अपनी केनवस मेगा सीरीज के अंर्तगत लॉन्च किए है। कंपनी ने ये दोनों फोन केनवस मेगा ई 353 और मेगा 4 जी क्यू 417 नाम से लॉन्च किए है। दोनों की फोन मीड रेंज और अच्छे फीचर्स के साथ हैं