
sabse saste 4g mobile kaha milte hain
नई दिल्ली: अगर आपका बजट कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपकों कुछ ऐसे मोबाइल की जानकारी देंगे, जिसकी कीमत 2000 रुपए से भी कम है और उसमें दमदार फीचर शामिल है। इसमें Nokia, lava और Micromax जैसे बेहतरीन फोन शामिल हैं।
lava captan 4I फीचर फोन को 1,249 रुपए खरीद सकते हैं। इस फोन में 1.8 इंच स्क्रीन, 800 एमएएच बैटरी, 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट है। इससे पहले इस फोन की सेल में कीमत 859 रुपए रखी गई थी।
Micromax X 2050 को 1,501 रुपए में मिल रहा है। इससे पहले फ्लिपकार्ट पर लेग सेल में इसकी कीमत 999 रुपए रखी गई थी। इस फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 2 इंच स्क्रीन है और पावर के लिए 950 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है।
Lava A52 को ब्लैक कलर में 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके फीचर की बात करें तो 4GB स्टोरेज और 512MB RAM दिया गया है। इसे आप किसी भी ऑनलाइन साइड्स से खरीद सकते हैं।
Nokia 105 को 1,399 रुपए में खरीद सकते हैं, लेकिन कुछ साइट्स पर इसकी कीमत 1,140 रुपए रखी गई है। इसकी स्क्रिन 1.8 इंच है और 4MB RAM दिया है। वहीं 4MB स्टोरेज मौजूद है और यह डुअल सिम को सपोट करता है। पावर के लिए 800mAH की बैटरी मौजूद है।
Nokia 150 को डुअल सिम के साथ वाइट कलर में खरीद सकते हैं। इसकी असल कीमत 2,059 रुपए है, लेकिन shop.gadgetsnow.com से इसे 1,849 रुपए में खरीद सकते हैं। फीचर की बात करें तो इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले है और पावर के लिए 1020 mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ VGA कैमरा दिया गया है।
Published on:
18 May 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
