script

इस साल सबसे ज्यादा इन Smartphones को किया गया सर्च

locationनई दिल्लीPublished: Dec 27, 2019 04:01:04 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Google पर सबसे ज्यादा इन Smartphones को किया गया सर्च
Xiaomi Redmi Note 7 Pro रहा नंबर-1
ग्राहकों ने Samsung Galaxy M20 को भी किया काफी पसंद

Most Searched Smartphones on Google 2019

Most Searched Smartphones 2019

नई दिल्ली: साल 2019 खत्म होने जा रहा है,लेकिन इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा किन-किन स्मार्टफोन को सर्च किया गया है आज इसकी जानकारी आपको हम देंगे। सबसे अधिक सर्च किए गए स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शाओमी, वीवो, सैमसंग और ओप्पो कंपनियों के नाम शामिल हैं, चलिए विस्तार से इन स्मार्टफोन्स की जानकारी देते हैं।

redmi_note_seven.jpg

Redmi Note 7 Pro

गूगल की इयर एंडर लिस्ट के मुताबिक, इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा रेडमी नोट 7 प्रो को लॉन्च किया गया था। Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और इसमें 4GB व 6GB रैम और 64GB व 128GB स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है इसमें पहला अपर्चर f/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

samsung-mtwo.jpg

Samsung Galaxy M20

इसके बाद गूगल ने लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी एम20 को जगह दी है और इसमें 6.3 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7904 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और इसमें 3 जीबी व 4 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

vivo-sone.jpg

Vivo S1

ये स्मार्टफोन इस साल ही भारत में लॉन्च किया गया है और इसे गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है। इसमें 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन फनटच ओएस 9 है जो कि एंड्रॉयड पाई 9.0 पर काम करता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P65 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और इसमें 4 जीबी व 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी की स्टोरेज दी गयी है। Vivo S1 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

redmi_note_eee_pro.jpg

Redmi Note 8 Pro

इस साल शाओमी स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा लोगों ने खरीदा है। गूगल पर Redmi Note 8 Pro को सबसे अधिक सर्च किया गया है। फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर रन करता है। इसके रियर में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

oneplus_sevent_pro_.jpg

OnePlus 7

वनप्लस के स्मार्टफोन को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। इस साल OnePlus 7 को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इसमें 6.41 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलवकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है और फोन को 6 जीबी व 8 जीबी रैम और 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में OnePlus 6T की तरह ही 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

ट्रेंडिंग वीडियो