script16 सितंबर को Moto E6S भारत में किया जाएगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत | Moto E6S will launch on September 16 in India price specifications | Patrika News

16 सितंबर को Moto E6S भारत में किया जाएगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 11, 2019 02:21:50 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Moto E6S भारत में 16 सितंबर को होगा लॉन्च
MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल

MotoE6S.jpg

नई दिल्ली: Motorola का नया स्मार्टफोन Moto E6S भारत में 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने मीडिया हाउस को इनवाइट नोट भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि Moto E6S को ही लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन इनवाइट में Flipkart की एसोसिएशन का जिक्र है और वहीं Flipkart पर Moto E6S का एक टीजर शो हो रहा है, जिससे ये माना जा रहा है कि Moto E6S को कंपनी भारत में पेश कर सकती है।

Moto E6S स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर रन करेगा। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 5W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन को 8000 रुपये से कम कीमत में पेश कर सकती है। फोन में 4GB रैन और 64GB स्टोरेज मौजूद होगा।

यह भी पढ़ें

48 मेगापिक्सल वाले Realme 5 Pro की सेल आज, 7,000 रुपये का मिल रहा बेनिफिट

फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला f/2.0 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल और LED फ्लैश लाइट के साथ 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कैमरा दिया जाएगा। फोन को कंपनी maroon और grey कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी। फोन का dimensions 155.6 x 73.06 x 8.6 mm और वजन 149.7 ग्राम है। फोन में फिंगरप्रिट सेंसर रियर में मोटोरोला के लोगो में दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो