
Moto g6 और g6 play आज होगा भारत में लॉन्च, यहां जानिए फीचर
नई दिल्ली : Motorola ने आज अपने दो नए स्मार्टफोन Moto g6 और Moto g6 play को लॉन्च कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग दिल्ली में एक इवेंट के दौरान सुबह 11.30 बजे के करीब की गई। बता दें कि Moto g6 का Amazon पर एक्सक्लूसिव सेल किया जाएगा, जबकि Moto g6 play की बिक्री Flipkart पर होगी।
Moto G6
इसके फीचर की बात करें तो Moto g6 में 5.7 इंच की फुल HD+ आईपीएस स्क्रीन डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो वजर्न पर काम करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 1.4GHz का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को 3GB रैम वेरिएंट में पेश किया है और इसकी स्टोरेज 32GB है, जिसे 128 GB तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
इस फोन को वाइट व ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का पहला और 5MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 MP का एक कैमरा मौजूद है।
फोन में पावर के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है।Moto G6 की शुरूआती कीमत करीब 13,999 रुपए है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, USB टाइप सी, NFC, 3.5mm का हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 4.2 है।
Moto g6 play
G6 Play में 5.7 इंच का HD+ प्लस आईपीएस डिस्प्ले है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 427 है।फोन को गोल्ड और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में f/2.0 अपर्चर के साथ सिर्फ एक कैमरा दिया गया है, जो 13MP का है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 8 MP का कैमरा दिया है।
G6 Play स्मार्टफोन को भी 3GB रैम वेरिएंट में पेश किया है और इसकी स्टोरेज 32GB है, जिसे 128 GB तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। वहीं पावर के लिए फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है।
Moto G6 Play की कीमत लगभग11,999 रुपए रखी गई है।इसके साथ यूएसबी केबल भी दिया जा रहा है, जो फास्ट चार्गिंग को सपोर्ट करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, USB टाइप सी, 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
Updated on:
04 Jun 2018 01:22 pm
Published on:
04 Jun 2018 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
