13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moto G8 Plus की आज भारत में पहली सेल, जानिए ऑफर्स व फीचर्स

Moto G8 Plus की सेल आज जियो सब्सक्राइबर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल

2 min read
Google source verification
moto_g8_plus_.jpg

नई दिल्ली: Motorola के नए स्मार्टफोन Moto G8 Plus को आज भारत में पहली बार सेल के लिए लगाया जा रहा है। इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। ग्राहक फोन को कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल पिंक कलर ऑप्शन के साथ फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें तो जियो सब्सक्राइबर्स को 2,200 रुपये कैशबैक, 3,000 रुपये का क्लियरट्रिप वाउचर और 2,000 रुपये का जूमकार वाउचर मिलेगा।

Moto G8 Plus स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2280 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में नॉच यू आकार का है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है। कंपनी का दावा है कि फोन को एंड्रॉयड 10 अपडेट आगे चलकर दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी Bajaj Qute, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

कैमरा

Moto G8 Plus में फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल के साथ अपर्चर एफ/ 1.79 व Samsung ISOCELL Bright GM1 सेंसर, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का एक्शन और तीसरा 5 मेगापिक्सल के साथ 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू व एफ/ 2.2 अपर्चर, डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो नाइट मोड, स्पॉट कलर, 4के वीडियो और 1080 स्लो मो वीडियो फीचर से लैस है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन डाइमेंशन 158.35x75.83x9.09 मिलीमीटर है और वज़न 188 ग्राम।