मोबाइल

5000mAH बैटरी के साथ Moto G8 Power Lite लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

5000MAH बैटरी के साथ Moto G8 Power Lite लॉन्च MediaTek Helio P35 प्रोसेसर का इस्तेमाल है फोटोग्राफी के लिए बैक में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप

2 min read
Moto G8 Power Lite Launched

नई दिल्ली: Moto G8 Power Lite को भारत से बाहर लॉन्च कर दिया गया है। फोन में दमदार बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा और एचडी डिस्प्ले दी गयी। कंपनी ने फोन को सिंगल रैम वेरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 169 यूरो (करीब 13,900 रुपये) रखी गयी है। फोन को ब्लू और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। माना जा रहा है कि जल्द ही इस फोन को भारत में पेश किया जाएगा।

Moto G8 Power Specifications

अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दी है, जिसका रिजॉल्यूशन (720x1,600 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें स्पीड के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर (MediaTek Helio P35 processor)का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है, ज़रूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा फोन एंड्रॉइड 10 पर रन करता है।

Moto G8 Power Lite Camera and Battery

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल और तीसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के रियर में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

पावर के लिए Moto G8 Power Lite में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Moto G8 Power Lite में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 164.94x75.76x9.2 मिलीमीटर है और पूरा वज़न 200 ग्राम।

Published on:
03 Apr 2020 03:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर