नई दिल्लीPublished: Apr 03, 2020 02:58:10 pm
Pratima Tripathi
नई दिल्ली: coronavirus से निपटने के लिए और सरकार की मदद करने के लिए Google ने बड़ा फैसला लिया है। गूगल अपने यूजर्स का लोकेशन डाटा अब सरकार के साथ शेयर करने का फैसला लिया है। गूगल के ऐसा करने से सरकारको जानकारी मिल जाएगी कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को कितना मान रहे हैं। गूगल 131 देशों के यूजर्स लोकेशन डेटा को एक स्पेशल वेबसाइट पर लिस्ट करेगा, जिसमें यूजर कहा गया था इसका डेटा होगा। इसमें पार्क्स, शॉप्स, घर और कार्यस्थल समेत कई जगहों के नाम शामिल हैं।