19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Motorola Razr का गोल्ड कलर वेरिएंट जल्द होगा पेश, बिक्री के लिए उपलब्ध

Motorola Razr का गोल्ड कलर वेरिएंट जल्द होगा पेश यूएस में Motorola Razr की सेल शुरू स्मार्टफोन को डुअल डिस्प्ले मौजूद

2 min read
Google source verification
Motorola Razr gold colour variant

Motorola Razr gold colour variant

नई दिल्ली: Motorola ने पिछले साल अपना फ्लैक्सिबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Motorola Razr को यूएस मार्केट में सिर्फ ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस फोन के गोल्ड कलर वेरिएंट को देखा गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कलर वेरिएंट को जल्द ही बिक्री के लिए उतारेगी। फिलहाल यूएस में इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गयी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को डुअल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत $1,500 ( करीब 1,08,000 रुपये) रखी गयी है।

Motorola Razr Specifications Camera

हैंडसेट में दो डिस्प्ले दिया गया है। फोन को फोल्ड बंद करने पर 2.7-इंच की G-OLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन 600×800 पिक्सल्स है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। स्क्रीन के ठीक नीचे 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी खींचते समय इसके आगे दी गई छोटी स्क्रीन व्यूफांडर का काम करती है। इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल या डेप्थ सेंसर नहीं दिया गया है, लेकिन इसका सिंगल कैमरा पोट्रेट मोड के साथ आता है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है और फोन Android 9 Pie बेस्ड OS पर रन करता है। कंपनी ने इसे 6GB रैम औ 128GB स्टोरेज के साथ उतारा है।

Motorola Razr Foldable Smartphone को ओपन करने पर 6.2-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन एचडी है और वो 2142 x 876 पिक्सल्स से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन के अंदर में 5-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया है। बता दें कि फोन में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया गया है। इसमें यूजर्स ब्लूटूथ और Type-C सपोर्टेड ईयफोन का इस्तेमाल कर सकते है। स्मार्टफोन में eSIM कनेक्टिविटी के साथ फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है और पावर के लिए 2510mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जो 15W TurboPower चार्जिंग के साथ आता है।