13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Motorola का शानदार Moto G22 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी

Moto G22 स्मार्टफोन ने यूरोपीय बाजार में एंट्री ले ली है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन शानदार है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक की पावरफुल चिपसेट दी गई है। इसका मुकाबला वीवो, शाओमी और सैमसंग जैसी कंपनियों के हैंडसेट्स से होगा।

2 min read
Google source verification
moto_g22.jpg

Moto G22

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन मोटो जी 22 (Moto G22) यूरोप में लॉन्च हो गया है। इस हैंडसेट को बजट सेगमेंट में पेश किया गया है। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो चिपसेट मिलेगी। आइए जानते हैं Moto G22 हैंडसेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में...

Moto G22 की कीमत :

मोटोरोला ने मोटो जी 22 स्मार्टफोन की कीमत 169 यूरो रखी है। इस कीमत में 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज मिलेगी। ग्राहक इस फोन को कॉस्मिक ब्लैक, पर्ल व्हाइट और आईसबर्ग ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अब तक की सबसे कीमत पर उपलब्ध है iPhone 12, 14900 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहे हैं ये आकर्षक ऑफर्स

Moto G22 की स्पेसिफिकेशन्स :

मोटो जी 22 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में पंच-होल कैमरा और पतले बेजल हैं। इसमें यूजर्स को मीडियाटेक हेलियो G37 प्रोसेसर और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

कैमरा सेक्शन :

मोटो जी22 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो 2MP के अन्य सेंसर्स हैं।

ये भी पढ़ें: अब तक की सबसे कीमत पर उपलब्ध है iPhone 12, 14900 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहे हैं ये आकर्षक ऑफर्स

बैटरी और कनेक्टिविटी :

मोटो जी22 स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में दो दिन तक लगातार काम कर सकती है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।