25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी स्क्रीन नहीं टूटने वाले इस फोन की कीमत में 16000 की बड़ी कटौती

मोटोरोला का यह ऐसा स्मार्टफोन है जिसकी स्क्रीन गिरने या हथौड़ा मारने पर भी नहीं टूटेगी

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 21, 2016

Motorola Moto X Force

Motorola Moto X Force

नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन Moto X Force की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन इस दावे के साथ लॉन्च किया था कि गिरने पर भी इसकी स्क्रीन नहीं टूटेगी। इसकी स्क्रीन कंपनी पूरे चार साल की वॉरंटी दे रही है। इस वजह से इस हैंडसेट को दुनिया भर में सुर्खियां मिली थी।

अब 16000 रूपए कम हुई कीमत
गौरतलब है कि Motorola Moto X Force को कंपनी भारत में 49999 रूपए कीमत में इस साल फरवरी में पेश किया था। लेकिन अब इसकी कीमत में 16000 रूपए की भारी कटौती की गई है। अब इस फोन का 32जीबी वेरियंट फ्लिपकार्ट पर 34999 रूपए में मिल रहा है और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 37999 रूपए रह गई है।


मोटो एक्स फोर्स के खास फीचर्स
मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन के ज्यादा फीचर्स इस कंपनी के फ्लैगशिप हैंडसेट मोटो एक्स स्टाइल जैसे ही हैं। लेकिन इसका प्रोसेसर बेहतर है इसका मजबूत केस इसे ब्रेक प्रूफ बनाता है इसके अलावा यह पूरी तरह वाटर प्रूफ भी है। इस फोन का डिस्पले एल्यूमिनीयम रिग्ड कोर से बनाया गया है साथ ही इसकी टचस्क्रीन पर दो लेयर है जो इसे टूटने से बचाती है।

क्वॉड एचडी डिस्पले और टर्बो चार्जिंग
मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स में 5.4 इंच क्वॉड एचडी डिस्पले के अलावा 3जीबी रैम के साथ ग्राफिक्स के लिए एडर्नो 430जीपीयू लगाया दिया गा है। यह एक बेहतर कैमरा स्मार्टफोन भी है जिसमें 21 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें बैटरी 3760 एमएएच की दी गई है जो 30घंटे का बैकअप देती है।

ये है सबसे बड़ी कमी
मोटोरोला द्वारा इस स्मार्टफोन की कीमत में इतनी बड़ी कटौती करने के पीछे का कारण मार्केट में इससे बेहतर और कम कीमत में नए स्मार्टफोन्स को माना जाता रहा है। इस फोन की सबसे बड़ी कमी ये है कि इसमें फिंगरप्रिंट नहीं दिया गया है। इसके अलावा कीमत में कटौती की दूसरी वजह यह भी हो सकती है मोटोरोला जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।

ये भी पढ़ें

image