मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स में 5.4 इंच की क्यूएचडी डिस्पले स्क्रीन, स्नैपड्रेगन 810 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम लगे हैं। इस फोन की दूसरी खास बात ये है कि इसमें 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट हहोता है। इसमें 3760 एमएएच की बैटरी क्विक चार्जिंग फीचर के साथ दी गई है।