नई दिल्ली: मोटोरोला ने Motorola One Hyper स्मार्टफोन को पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और पावर के लिए मोटोरोला वन हाइपर में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के 32 मेगापिक्सल वाले पॉप-अप कैमरा दिया गया है।