
24 सितंबर को Motorola One Power भारत में होगा लॉन्च, ये होगी कीमत
नई दिल्ली: Motorola अपने नए स्मार्टफोन motorola one power को इस महीने भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने 24 सितंबर की तारीख तय की है। इससे पहले Motorola One Power और Motorola One को बर्लिन में चल रहे IFA 2018 इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि Motorola One Power की भारत में कीमत 20,000 रुपये के करीब हो सकती है।
Motorola One Power में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है।
फोन में 4 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 4,850 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Motorola One Power में Motorola One की तरह ही कनेक्टिविटी है। फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने Motorola P30 Note को पेश किया गया है। इस फोन को 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो रिजॉल्यूशन (2246×1080 पिक्सल) वाला है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ज़ेडयूआई 4.0 पर चलता है।
Published on:
19 Sept 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
