
Motorola Razr 5G 2020 launch Date, Features Leaked, Price
नई दिल्ली। Motorola Razr 5G 2020 स्मार्टफोन को TUV Rheinland साइट पर स्पॉट किया गया है, जहां इसके कुछ फीचर्स का खुलासा किया गया है। फिलहाल कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया गया है। साइट के मुताबिक, Motorola Razr 5G के चार मॉडल को देखा गया है। इसमें मॉडल नंबर XT 2071-2, XT 2071-3, XT 2071-4 औक XT 2071-5 शामिल हैं। साथ ही यहां दो बैटरी का भी जिक्र किया गया है। इनमें पहली बैटरी 1,180mAh और दूसरी 1,255mAh की बैटरी है।
मोटोरोला रेजर 5जी स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें स्पीड के लिए स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का ISOCELL GM1 सेंसर कैमरा और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से फीचर्स को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।
Motorola Razr 2019 Specifications
इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले हैं। फोन को फोल्ड करने पर 2.7-इंच की G-OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 600×800 पिक्सल्स है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। इस स्क्रीन के ठीक नीचे 16-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Razr Foldable Phone को ओपेन करने पर 6.2-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 2142 x 876 पिक्सल्स है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन के अंदर में 5-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। Moto Razr में Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन Android 9 Pie बेस्ड OS पर रन करता है। बता दें कि फोन में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया गया है। इसमें यूजर्स ब्लूटूथ और Type-C सपोर्टेड ईयफोन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा स्मार्टफोन में फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है और पावर के लिए 2510mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जो 15W TurboPower चार्जिंग के साथ है।
Published on:
19 Aug 2020 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
