कंपनी ने हुवेई मेटबुक को फिलहाल यूरोप में उतारा है, जहां इसके 128 जीबी मेमोरी वाले वेरियंट की कीमत 799 यूरो रखी गई है। जबकि इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 1799 यूरो रखी गई है। अपने सेगमेंट में यह एपल आईपेड प्रो तथा माइक्रोसॉफ्ट सरफेस को चुनौति पेश करने वाला है।