13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये नए गैजेट्स बना देंगे आपकी लाइफ आसान, जानिए क्या हैं खास

इन दिनों काफी सारे ऐसे नए गैजेट्स आ गए हैं जिनका प्रयोग आप अपनी रूटीन लाइफ को आरामदायक बनाने के लिए कर सकते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Mar 31, 2018

smartphone tips in hindi

इन दिनों काफी सारे ऐसे नए गैजेट्स आ गए हैं जिनका प्रयोग आप अपनी रूटीन लाइफ को आरामदायक बनाने के लिए कर सकते हैं। इन गैजेट्स के इस्तेमाल से जहां एक तरफ आपका काम ईजी होता है वहीं दूसरी ओर आपो कोई टेंशन भी नहीं करनी पड़ती। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ गैजेट्स के बारे में...

TrakPod by Trak N Tell
इस लाइव व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से आपको काफी फायदा हो सकता है। आपकी कार में ड्राइवर की साइड में फुटवेल के पास ओबीडी (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) पोर्ट होता है। इसकी मदद से सर्विस बॉय अपने कम्प्यूटर्स को प्लग इन करके आपकी कार का इंजन और इलेक्ट्रोनिक्स को स्कैन करता है। इस पोर्ट को आप जीपीएस व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं। नई कार में ओबीडी पोर्ट होने पर आपको एक छोटा डोंगल इसमें प्लग-इन करना पड़ता है और किसी तरह का झंझट नहीं। यह पूरी तरह से रिवर्सेबल है और व्हीकल की वारंटी को प्रभावित नहीं करता है।

आप अपने फोन पर एप का इस्तेमाल करके कार की लाइव लोकेशन देख सकते हैं। यह जीपीएस प्लस जीएसएम ट्रैकर है। इसमें बिल्ट इन सिम कार्ड है। यह आपके फोन पर कहीं भी लाइव लोकेशन और दूसरा डाटा भेज सकता है। एप की मदद से आप लोकेशन, स्पीड, बेसिक डायग्नोस्टिक इन्फॉर्मेशन और पुरानी यात्राओं की जानकारियां ट्रैक कर सकते हैं। आप स्पीड अलर्ट सेट कर सकते हैं और कार का इंजन शुरू होने व बंद होने पर नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

Ultimate Ears Megaboom
कोई भी पार्टी बिना म्यूजिक के अधूरी ही रहती है। यह वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर है। यह कॉम्पैक्ट और पावरफुल ब्लूटूथ स्पीकर है। यह पार्टी साउंड मशीन और बेडसाइड म्यूजिक प्लेयर की तरह काम कर सकता है। इसका सिलेंड्रिकल डिजाइन आदर्श है, क्योंकि यह साउंड को 360 डिग्री में फैला सकता है। यह 9 इंच ऊंचा और इसका व्यास 3.3 इंच है। यह काफी मजबूत है और यह प्रीमियम अहसास देता है। इसके बड़े प्लस और माइनस के साइन वॉल्यूम कंट्रोल के लिए अच्छे हैं। इसमें टॉप पर पावर बटन है और एलईडी नोटिफिकेशन लाइट भी है।

इसमें माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम ऑक्स पोर्ट है। ये पोट्र्स फ्लैप्स से ढके रहते हैं। इससे पानी से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। यह आईपी एक्स 7 वाटरप्रूफ है। डिफॉल्ट मोड पर भी इसकी ऑडियो क्वॉलिटी काफी शानदार है। इसमें अच्छा बास और टे्रबल है। स्पीकर का वॉल्यूम सबसे ज्यादा करने पर भी इसका साउंड आउटपुट शानदार बना रहता है। अगर आप कॉम्पिनियन एप इस्तेमाल करते हैं तो अपनी पसंद का साउंड लेने के लिए इक्विलाइजर सेटिंग्स को काम में ले सकते हैं। इसकी बैटरी लाइफ अच्छी है।

Boat Rockerz 210
यह ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन है। बोट बजट ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए पसंदीदा ब्रांड है। इसका लेटेस्ट रोकर्ज 210 ब्लूटूथ हेडफोन ब्लैक-रेड कलर में आता है। प्लास्टिक नेकबैंड या लूज केबल के बजाय इसमें फ्लेक्सिबल केबल होती है, जिसका शेप सही बना रहता है। इसे मेमोरी वायर कहा जाता है। यह काफी कम्फर्टेबल होता है। बाएं ईयरपीस में एक नोटिफिकेशन एलईडी, वॉल्यूम रॉकर, चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट, पावर, पेयरिंग व कॉल आन्सर/ रिजेक्ट के लिए मल्टी-फंक्शन बटन होता है। यह पसीने और डस्ट प्रूफ होता है। ऐसे में यह वर्कआउट के लिए उपयोगी है।

आप इसे एक साथ दो डिवाइसेज के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। चूंकि ज्यादातर यूजर्स के पास मल्टीपल डिवाइसेज होते हैं, इसलिए यह काफी उपयोगी है। इसकी ऑडियो क्वॉलिटी शानदार है। आपको टाइट बास और शार्प वोकल्स मिलते हैं। इसमें इन-इयर डिजाइन है। यह बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए बाहरी शोर को ब्लॉक कर देता है। वॉइस कॉल के लिए इसका बिल्ट-इन माइक्रोफोन अच्छी तरह काम करता है। इसकी 100 एमएएच बैटरी 8 घंटे से ज्यादा का म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है। अच्छे साउंड वाला लाइटवेट और अफोर्डेबल वायरलेस हेडफोन चाहते हैं तो इसे काम में लें।