
Noise ColorFit Pro 3 Alpha
Noise ने अपनी शानदार स्मार्टवॉच Noise ColorFit Pro 3 Alpha को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें टच स्क्रीन और वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन एलेक्सा और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस नई वॉच की खरीदारी करने पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर मिलेंगे।
Noise ColorFit Pro 3 Alpha के फीचर्स :
Noise ColorFit Pro 3 Alpha स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का टच डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और रिजॉल्यूशन 240 x 280 पिक्सल है। इस स्मार्टवॉच में वॉइस कॉलिंग फीचर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स फोन की तरह वॉच पर बात कर सकते हैं। इसमें बिल्ट-इन स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे।
न्वाइज की नई स्मार्टवॉच हार्ट-रेट, स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने में सक्षम है। इसमें वूमेन हेल्थ ट्रैकर और टेम्परेचर सेंसर भी दिया गया है। वहीं, इस वॉच में Alexa वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स बोलकर वॉच में मैसेज चेक और वेदर अपडेट जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बैटरी :
कंपनी के मुताबिक, Noise ColorFit Pro 3 Alpha स्मार्टवॉच की बैटरी केवल 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देती है। इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। यह वॉच एंड्रॉइड और IOS प्लेटफॉर्म पर काम करती है।
Noise ColorFit Pro 3 Alpha की कीमत :
Noise ColorFit Pro 3 Alpha स्मार्टवॉच की कीमत 5499 रुपये है। इस वॉच की बिक्री 25 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस वॉच को ब्लैक, ग्रीन, ग्रे, पिंक और टील कलर में खरीदा जा सकेगा।
Published on:
18 Mar 2022 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
