13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noise ColorFit Pro 3 Alpha स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, वॉइस कॉलिंग के साथ मिलेगा इन-बिल्ट Alexa

Noise ColorFit Pro 3 Alpha स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टवॉच में Alexa वॉइस असिस्टेंट और वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देती है।

2 min read
Google source verification
noise_colorfit_pro_3_alpha.jpg

Noise ColorFit Pro 3 Alpha

Noise ने अपनी शानदार स्मार्टवॉच Noise ColorFit Pro 3 Alpha को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें टच स्क्रीन और वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन एलेक्सा और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस नई वॉच की खरीदारी करने पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर मिलेंगे।


Noise ColorFit Pro 3 Alpha के फीचर्स :

Noise ColorFit Pro 3 Alpha स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का टच डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और रिजॉल्यूशन 240 x 280 पिक्सल है। इस स्मार्टवॉच में वॉइस कॉलिंग फीचर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स फोन की तरह वॉच पर बात कर सकते हैं। इसमें बिल्ट-इन स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: 300 रुपये से कम कीमत वाले ये हैं Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्रीपेड प्लांस, Free कॉलिंग-OTT ऐप्स के साथ मिलेगा बेहिसाब डेटा

न्वाइज की नई स्मार्टवॉच हार्ट-रेट, स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने में सक्षम है। इसमें वूमेन हेल्थ ट्रैकर और टेम्परेचर सेंसर भी दिया गया है। वहीं, इस वॉच में Alexa वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स बोलकर वॉच में मैसेज चेक और वेदर अपडेट जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बैटरी :

कंपनी के मुताबिक, Noise ColorFit Pro 3 Alpha स्मार्टवॉच की बैटरी केवल 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देती है। इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। यह वॉच एंड्रॉइड और IOS प्लेटफॉर्म पर काम करती है।

ये भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से हो गए हैं परेशान, 2000 रुपये से कम में घर लाएं ये शानदार Air Cooler, घर शिमला की तरह हो जाएगा ठंडा

Noise ColorFit Pro 3 Alpha की कीमत :

Noise ColorFit Pro 3 Alpha स्मार्टवॉच की कीमत 5499 रुपये है। इस वॉच की बिक्री 25 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस वॉच को ब्लैक, ग्रीन, ग्रे, पिंक और टील कलर में खरीदा जा सकेगा।