27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MediaTek प्रोसेसर वाला Nokia 125, Nokia 150 2020 लॉन्च, कीमत 1800 रुपये, जानें फीचर्स

Nokia 125 और Nokia 150 2020 लॉन्च इन दोनों फीचर फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है पावर के लिए 1,020mAh की बैटरी दी गयी है

2 min read
Google source verification
Nokia 125, Nokia 150 Feature Phones Launch, Features, Specs, Price

Nokia 125, Nokia 150 Feature Phones Launch, Features, Specs, Price

नई दिल्ली। Nokia ने Nokia 125 और Nokia 150 2020 फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। इसकी जानकारी HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिरस यूहो सरविकास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। ये दोनों फीचर फोन 2.4 इंच के डिस्प्ले के साथ उतारे गए हैं। चलिए विस्तार से इन दोनों फीचर फोन के कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और बैटरी के बारे में बात करते हैं।

Nokia 125 Specifications

इस फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है और फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें MediaTek का प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4MB रैम व 4MB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए रियर मेंVGA कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 1,020mAh की बैटरी दी गयी है और ग्राहक इसे चारकोल ब्लैक और पाउडर व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसे $24 (करीब1,800 रुपये) रखी गयी है।

Pop-Up Camera के साथ POCO F2 Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Nokia 150 2020 Specifications

Nokia 150 में भी 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। ये फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसमें MediaTek का प्रोसेसर का इस्तेमाल है। ग्राहक फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। इसमें रेड, स्यान और ब्लैक कलर शामिल है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1,020mAh की बैटरी मौजूद है। इसके अलावा इसमें 4MB रैम व 4MB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडीकार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर मेंVGA कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है। फोन की कीमत $29 ( करीब 2,100 रुपये) रखी गयी है। म्यूजिक के लिए MP3 प्लेयर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।