script

Nokia 2.2 के दाम में फिर से भारी कटौती, जानिए नई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2019 03:25:17 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Nokia 2.2 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती
5,999 रुपये में Flipkart पर बेचा जा रहा है Nokia 2.2
मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Nokia 2.2 Price in India Cut

Nokia 2.2

नई दिल्ली: HMD ग्लोबल ने स्मार्टफोन Nokia 2.2 की कीमत में कटौती की गयी है। इस फोन को इस साल जून महीने में लॉन्च किया गया था। HMD Global (इंडिया) के वाइस प्रेसिडेंट अजय मेहता ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। इसके बाद नोकिया 2.2 के 2 जीबी रैम को 5,999 रुपये तो वहीं 3 जीबी रैम वेरिएंट को 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें कि पिछले महीने भी nokia 2.2 के दाम में भी कटौती की गयी थी, जिसके बाद 2 जीबी रैम को 6,599 रुपये में बेचा जा रहा था, जबकि 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत 7,699 रुपये और 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये रखी गयी थी। नई कीमत के साथ स्मार्टफोन को Flipkart पर सेल के लिए लिस्ट किया गया है।

Nokia 2.2 स्पेसिफिकेशंस

Nokia 2.2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। Nokia 2.2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में जान फूंकने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 5 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Nokia 3.2 स्पेसिफिकेशन्स

इसके अलावा पिछले महीने Nokia 3.2 की कीमत में भी 500 रुपये की कटौती की गयी थी, जिसके बाद 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये में बेचा जा रहा है। Nokia 3.2 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1520×720) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5D curved glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो microUSB port और 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

ट्रेंडिंग वीडियो